प्रिय दोस्तों,
सभी को जानकारी है की आगामी चेक ऑफ प्रक्रिया में ऑनलाइन वोट द्वारा अपनी एसोसिएशन का चयन करना है । सभी से निवेदन है की सभी अधिकारी वर्ग को ऑनलाइन वोटिंग संबंधी जानकारी शेयर करें तथा ध्यान रखे की हमारा चेक ऑफ कोड ‘5’ है । इसे सभी में ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें । आप सब जानते है की NICOA सभी सदस्यों के कार्यों को पूर्ण करने व् प्रबंधन से अपनी मांगो को पूरा कराने के लिए कटिबद्ध रहती है । NICOA ही एकमात्र एसोसिएशन है जो की सिंगल चेक ऑफ एसोसिएशन है जो की मैनेजमेंट व् जिप्सा से बातचीत करने के लिए अधिकृत है । जितने भी कार्य सम्पूर्ण हुए जैसा की एक बहुत अच्छा वेज रिवीजन (बैंक के परिपेक्ष) NPS संबंधी कार्य, एजुकेशनल लोन, HBL में बढ़ोत्तरी, फेस्टिवल एडवांस में बढ़ोत्तरी, आपदा लोन में बढ़ोत्तरी, टूर में एयर ट्रेवल आदि NICOA के प्रयास ही थे जिन्हें प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की । अभी भी अनेक मुद्दे जिनमे महिला ट्रान्सफर की अवधि को 2 वर्ष तक घटाने की मांग पर बातचीत और कार्य चल रहा है तथा एक और बार पुरानी पेंशन स्कीम पर लगातार सतत रूप से बातचीत चल रही है ।
इसके अतिरिक्त NIC ने NICOA को प्रतिष्टित रॉयल इन्शुरन्स बिल्डिंग कोलकाता में ऑफिस प्रदान करना भी हमारी एक उपलब्धि है । इसके अलावा चेक ऑफ प्रक्रिया में NICOA प्रेजिडेंट को कंपनी का एक डायरेक्टर नियुक्त करना भी एक अंग है । इसके पश्चात NICOA के सभी कार्य और सुगमता से हो पाएंगे ।
हमारे सभी सदस्यों का नियत समय पर ट्रान्सफर व् उचित पोस्टिंग में योगदान उल्लेखनीय है।
इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए सभी से निवेदन है की NICOA को पुनः सिंगल चेक ऑफ बनाने में पूर्ण सहयोग करें व् पिछले बार के 69% के आंकड़े को 80%+ तक करें जिसे से सभी अधिकारी को वही लाभ मिल सके जो NICOA के सदस्यों को मिल पा रहा है ।
इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए क्यों न हम सभी अधिकारीयों को सही चुनाव के लिए प्रेरित करें ।
एक सही निर्णय उत्तम भविष्य का संकेत होता है ।सभी को वास्तविकता का बोध करवाएं और उचित निर्णय के लिए प्रेरित करें ।
पुनः Long live NIC, Long Live NICOA, जय हिन्द
धन्यवाद
NICOA